भोपाल: शिवराज सरकार चुनाव से पहले आज अपना आखिरी बजट पेश किया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा तीन लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपये के इस बजट को विधानसभा में पेश किया. जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए एलान किया कि मध्य प्रदेश सरकार 200 बच्चो को रोजगार के लिए जापान (Japan) भेजेगी. साथ ही समाज के हर वर्ग के लिए इस बजट में घोषणाएं की गई हैं.
बजट में वित्त मंत्री ने किसानों के लिए भी बड़ा एलान किया है. अब शिवराज सरकार बकायेदार किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज भरेगी. इसके साथ ही बजट में लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ का प्रावधान किया गया है. साथ ही सीएम लाडली बहना योजना के लिए सात हजार करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है. इसके जरिए पात्र महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे.
इस बजट में भोपाल-इंदौर मेट्रो परियोजना के लिए भी 710 करोड़ का प्रावधान किया गया है. साथ ही इंदौर पीथमपुर इकोनामीक कॉरिडोर बनाने की भी बात कही गई है. अपने इस बजट में सरकार ने शिक्षा क्षेत्र पर भी ध्यान दिया है. बजट मे सीएम सनराइज स्कूलों के लिए 3 हजार 230 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. साथ ही MBBS सीट 2 हजार 55 से बढ़ाकर 3 हजार 605 की जाएंगी.इसके अलावा चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक को विकसित करने की बात कही गई है. इसके लिए 358 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
साथ ही इस बार खेल विभाग का बजट बढ़ाया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि खेल विभाग को 738 करोड़ का प्रावधान किया गया है. साथ ही स्पोर्ट्स टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इसके साथ ही 2 साल में 17 हजार टीचर्स की भर्ती की भी बात कही गई है. ये भर्तियां दो साल में की जाएंगी. शिवराज सरकार ने अपने बजट में छात्राओं को स्कूटी देने का भी एलान किया है.