दमोह । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जैन समाज के संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज से भेंट कर आर्शीवाद लिया।
चौहान दमोह जिले के कुंडलपुर में आयोजित पंचकल्याणक महा महोत्सव में शामिल हुए और संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज से मुलाकात कर आर्शीवाद लिया।
उन्होंने कहा कि इस महासमारोह में भाग का सौभाग्य मिला। चौहान ने कहा कि आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन और आर्शिवाद की आकांक्षा से ही मन आनंदित व हृदय प्रफुल्लित है।