जबलपुर। ओमती मिशन कंपाउंड पर सोमवार की शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक सिरफिरे व्यक्ति ने दो कुत्तों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक कुत्ते की मौत मौके पर हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोली की आवाज सुनकर क्षेत्रीय लोग घर से बाहर निकले तो गोली मारने वाला युवक सब को धमकाने लगा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 पॉइंट की एक बंदूक जप्त की है दोनों पक्ष थाने में है फिलहाल पुलिस बारीकी से पड़ताल कर रही है|

 

जानकारी अनुसार कुमारी पूजा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया उसके घर मिशन कंपाउंड के सामने सतीश जैकअप रहते हैं कंपाउंड में शुरू से ही करीब 5 कुत्ते पलेहुए हैं जिसमें से दो कुत्तों को आसपास के लोग खाना खिला देते हैं सतीश जैकब को इस बात की शुरू से आपत्ति है की कंपाउंड में इन कुत्तों का क्या काम उनका पूरा परिवार शुरू से ही गाली गलौज करता रहता था आज शाम को तो की भौंकने के बाद सतीश जैकब की बेटी ने पहले उनके साथ मारपीट की और फिर बंदूक निकाल कर कुत्तों को सूट कर दिया गनीमत यह रही की सिरफिरे व्यक्ति ने किसी और को सूट नहीं किया अन्यथा किसी की भी जान जा सकती थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है|