लव रंजन की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. श्रद्धा कपूर वर्तमान में प्रचार में काफी व्यस्त हैं. हाल ही में, एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अभिनेत्री से उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया. श्रद्धा ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘क्या आपने सुना नहीं, मैं अगले महीने ही तो कर रही हूं? बिल्कुल होने वाली है; आपको निमंत्रण भेजूंगी.’

श्रद्धा से फिल्म के बारे में एक झूठ और एक सच बोलने को भी कहा गया. उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका सीक्वल प्लान कर लिया गया है, स्क्रिप्ट तैयार है. इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में बहुत झूठ और धोखा है. हालांकि श्रद्धा ने यहां यह नहीं बताया कि क्या सच है और क्या झूठ.

बता दें कि लव रंजन की फिल्म में बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने निर्मित की है.