इंदौर। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्लाने अपनी हार स्वीकार ली। उन्होंने कहा कि कुछ गलतियां हमसे हुई है, उसको हम सुधरेंगे। पुष्यमित्र भार्गव को लेकर उन्होंने कहा कि भार्गव मेरे छोटे भाई हैं और वे जहां भी मुझसे मदद मांगेंगे, मैं उनकी मदद करूंगा।
कांग्रेस के प्रचार में बड़े नेताओं के नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने अकेले ही चुनाव लड़ा है और मैं काफी था, लेकिन भाजपा ने तो केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर सभी को बुला लिया था। उनके क्षेत्र से भी भाजपा को बढ़त मिलने के मामले में उन्होंने कहा कि इसकी हम बैठकर समीक्षा करेंगे और पता करेंगे कि ऐसा क्यों हुआ। यह अच्छा है कि 2023 के पहले मुझे जानकारी लग गई कि मेरे क्षेत्र में कुछ कमी है उसको हम बैठकर सुधारेंगे।