एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों साउथ अफ्रीका के केपटाउन में काम करने के साथ-साथ एंजॉय कर रही हैं. वो यहां पर शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए आई हैं. शो में उनके साथ दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, विशाल आदित्य सिंह, वरुण सूद, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य जैसे सितारे भी हैं. सभी की मस्ती करते हुए कई फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं.

अब उन्होंने विशाल संग दो फोटोज शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने इंस्टा स्टोरी भी शेयर की हैं. जिनके जरिए उन्होंने बताया कि श्वेता को वहां एक निक नेम भी दिया गया है. ये निक नेम है ‘mamma’. वीडियो में उनकी टीम उन्हें मेकअप में मदद करती दिख रही हैं और श्वेता उस पल को कैप्चर कर रही हैं, जब उनकी टीम उन्हें‘mamma’ कहकर बुलाती है. तब वो इस में एड करती हैं कि वो फियर फैक्टर की जगत माता और अफ्रीका की मदर हैं और फिर सभी हंसने लगते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *