भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल के मिसरोड इलाके में एसआई (SI) सुरेश तायडे ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि आत्महत्या के पहले उसने अपने पत्नी और बेटे की गला काटकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार दो शवों को कोलार थाना क्षेत्र से जबकि SI के शव को मिसरोद थाना क्षेत्र ट्रैन पटरी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
मृतक की पत्नी का नाम कृष्णा और बेटे की उम्र 2 साल थी. बताया जा रहा है कि एसआई ने आत्महत्या के पहले पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. हालांकि आत्महत्या के वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि एसाई ने पत्नी की चरित्र शंका के जरिए मौत के घाट उतार दिया. हालांकि ये अभी स्पष्ट कारण नहीं हो सकता है. सब इंस्पेक्टर सुरेश तनय 2016 बैच का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एसआई सुरेश तायडे (SI Suresh Tayde) कोलार क्षेत्र की राजवेद कॉलोनी स्थित घर में पत्नी बच्चे के साथ रहते थे. सुरेश की पत्नी, बच्चे के शव घर पर मिले, मां-बच्चे के गले में धारदार हथियार के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुटी है. जीआरपी पुलिस प्रारंम्भिक जांच में सुसाइड मान रही है.