नई दिल्ली । सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना है। लेकिन क्या आप जानते हैं यह आइडिया उन्हें कैसे आया? एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक रॉयल पैलेस में शादी करने का मश्वरा उनकी अजीज दोस्त कटरीना कैफ ने दिया था। जानकारी के मुताबिक कटरीना कैफ ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी शादी का अनुभव शेयर किया था।
कटरीना कैफ ने दिया फोर्ट में शादी का सुझाव!
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ काफी अच्छे दोस्त हैं। कटरीना कैफ की शादी एक्टर विक्की कौशल के साथ 9 दिसंबर 2021 को सवाई माधोपुर के में हुई थी। रॉयल अंदाज में हुई इस शादी की हर तरफ चर्चा रही थी। कटरीना कैफ ने अपने दोस्त सिद्धार्थ मल्होत्रा को बताया कि एक रॉयल फोर्ट में शादी करना बहुत खूबसूरत अनुभव है और खबरों की मानें तो उसके बाद ही सिद्धार्थ ने सूर्यगढ़ फोर्ट को शादी के लिए फाइनल किया।
कैसी रही सिद्धार्थ-कियारा की संगीत सेरेमनी?
बता दें कि सोमवार तक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी पूरी हो चुकी है। बीती रात जैसलमेर का सूर्यगढ़ फोर्ट गुलाबी रोशनी में नहाता नजर आया। संगीत सेरेमनी में कियारा आडवाणी के भाई ने खास परफॉर्मेंस दी। उनका बाकी परिवार ‘गोरी नाल’ और ‘रंग सारी’ सॉन्ग पर परफॉर्म करता दिखा और करण जौहर और शाहिद कपूर ने ‘डोला रे डोला’ सॉन्ग पर डांस किया। बाकी स्टार्स ने भी इस रात को खूब एन्जॉय किया।
मेहमानों के लिए भी बहुत खास होगा ये दिन
बात करें वेडिंग डे की तो इसके लिए भी बहुत खास तैयारियां की गई हैं। शादी की रात न सिर्फ कपल के लिए बल्कि मेहमानों के लिए भी बहुत खास होगी। डिनर में 10 देशों की 100 बेहद खास डिशेज सर्व की जाएंगी। शादी के बीच-बीच में मेहमान बोर ना हों इसलिए किले के भीतर ही स्टॉल लगाए गए हैं जहां से लोग साड़ी, आर्टिफैक्ट्स और बाकी कल्चरल चीजें खरीद सकते हैं।