टीकमगढ़। बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के लालमऊ गांव में पारिवारिक विवाद एक ऐसी स्थिति में पहुंच गया, जहां बेटे ने अपने पिता के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी चिन्ना अहिरवार (65) का शुक्रवार शाम करीब 4 बजे बीमारी के चलते निधन हो गया था। लेकिन शनिवार दोपहर 2 बजे तक उनका अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि चिन्ना अहिरवार के इकलौते बेटे राजू अहिरवार ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, राजू अपने पिता से नाराज था क्योंकि तीन साल पहले चिन्ना ने अपनी जमीन अपनी बेटी के नाम कर दी थी। तभी से पिता-पुत्र के रिश्तों में खटास आ गई थी।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को जब चिन्ना अहिरवार का निधन हुआ तो गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और राजू को समझाने की कोशिश कर रही है। साथ ही समाज के प्रमुख लोग और ग्रामीण भी लगातार राजू को अंतिम संस्कार के लिए तैयार करने में लगे हैं। लेकिन राजू अड़ा हुआ है और कह रहा है कि जिसके नाम जमीन है, वही अंतिम संस्कार करे।

गांव के बुजुर्ग रामकिशोर ने बताया कि चिन्ना अहिरवार ने करीब तीन साल पहले अपनी बेटी के नाम जमीन की रजिस्ट्री करवा दी थी। तभी से राजू इस बात से नाराज था और पिता से बातचीत तक बंद कर दी थी। अब पिता की मृत्यु के बाद भी वह अपनी नाराजगी नहीं छोड़ रहा है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस लगातार मौके पर डटी हुई है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने।