अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (रजि)” द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दिनाँक 14-15 मई 2022 को “रोहिणी सेक्टर 5 अग्रसेन भवन नई दिल्ली” में एक विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

         इसमें सम्मिलित होने वाले प्रत्याशी के अभिभावकों की सुविधा के लिए एक आवश्यक बैठक दिनांक 13 अप्रैल 2022 को शाम 6 बजे हमारे निज निवास झूलेलाल की गली माधोगंज लश्कर पर रखी गई है.
       जिसमें अभिभावकों /सदस्यों से अभी तक के भरे गए फार्म एकत्रित कर और आवश्यकतानुसार जानकारी के साथ फार्म उपलब्ध कराये जावेंगे.ताकि जानकारी समय पर संगठन को उपलब्ध कराई जा सके.
       इस संबंध में ग्वालियर संभाग के अन्तर्गत निवासरत अग्रबंधु अपने युवक प्रत्याशी के लिए 500/- युवती प्रत्याशी के लिए 300/- एवं दिव्यांग/विधुर आदि के लिए निशुल्क संबंधित फार्म अधिक से अधिक संख्या में समय से पूर्व जमा कर संगठन में सहभागी बने, ताकि पुस्तिका समय पर तैयार होकर आप तक पहुँच सके, प्रत्याशी और अभिभावकों को ठहरने एवं भोजन व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रहेगी.
        फार्म एवं जानकारी के लिए:——
1- मैं राज कुमार गर्ग “फतेह बाबा” मो.नं.9425364286
2- श्री अशोक अग्रवाल, मेडिकल,9425338827
3- श्री गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, 9826355744
4- श्री रविन्द्र गर्ग, 9827655862.
5- श्री सुरेश चंद्र गुप्ता, सिटी सेंटर 9179468300 .
6- श्री अरुण बंसल हनुमान चौराह, 9425111158 .
7- श्री नरेश अग्रवाल “बाबा बैटरी” मो.9425187656 .
8- श्री सुरेन्द्र अग्रवाल मो.9329053318.
9– श्रीमती रेखा बंसल माधोगंज.9340753049.
10- श्रीमती पूर्णिमा अग्रवाल मो.नं. 9340185101.
11- श्रीमती रतन जिंदल , कम्पू मो.नं.9229575076.
        अतः महिला/पुरुष जिला इकाई के समस्त पदाधिकारी/कार्यकर्ता एवं सहयोगी साथीगण दिनांक 13 अप्रैल बुद्धवार को सोहन डेयरी के पास झूलेलाल की गली माधोगंज लश्कर पर बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की सफलता के लिए सहभागी बने.
  ” या “
 नीचे दी गई लिंक पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपने शादी योग्य बच्चों के रजिस्ट्रेशन अति शीघ्र कराएं . रजिस्ट्रेशन फार्म– Link https://forms.gle/djk3i9gwcL39gLK89
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा से जुड़ने के लिए क्लिक करें
राजकुमार गर्ग “फतेह बाबा”
प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी म. प्र.