ग्वालियर ।  सड़क, बिजली व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं से संबंधित कार्यों सहित सभी प्रकार के विकास कार्यों में तेजी लाएँ। विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, इसमें किसी प्रकार की बहानेबाजी न हो। यह बात जिले के प्रभारी एवं जल संससाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा मैदानी अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालय पर निवास करें। साथ ही वरिष्ठ अधिकारी भी समय-समय पर गाँवों में रात्रि विश्राम कर जन समस्याओं का समाधान करें।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने युद्ध स्तर पर सड़कों की मरम्मत कराने पर जोर देते हुए कहा कि समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर समानांतर रूप से शहर की सड़कों के संधारण का काम किया जाए। उन्होंने विकास कार्यों में नगरीय निकायों एवं पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारियों को भागीदार बनाने के निर्देश भी दिए। मंत्री सिलावट ने शहर में लगी महापुरूषों की प्रतिमाओं एवं उद्यानों की नियमित साफ-सफाई पर भी बल दिया। गुरूवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के लाउंज में हुई बैठक में बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल व नगर निगम सभापति मनोज तोमर, संभाग आयुक्त दीपक सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी, अपर आयुक्त नगर निगम अतेन्द्र सिंह गुर्जर तथा हरीश मेवाफरोश, विनोद शर्मा, कमल माखीजानी, आशीष प्रताप सिंह राठौर, राजू सेंगर व सुधीर गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। 
 
भोपाल में मुख्यमंत्री के साथ होगी बैठक 
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्वालियर के विकास कार्यों को गति देने और नए कार्यों के लिए धनराशि प्राप्त करने के उद्देश्य से भोपाल में जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक आयोजित की जायेगी। इस बैठक में ग्वालियर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, राज्य शासन के प्रमुख सचिव व सचिव तथा ग्वालियर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। 
 
एंटी माफिया अभियान को तेज करने पर जोर 
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने एंटी माफिया अभियान की कार्रवाई को और तेज करने पर जोर देते हुए कहा कि अवैध धंधों में लिप्त असमाजिक तत्वों के साथ कोई रियायत न हो। उन्होंने अवैध रेत उत्खनन व परिवहन, अवैध शराब व मिलावटखोरी को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। 
 
पार्कों में सुरक्षा बढाएँ और नशेलचियों व असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें
शहर के सार्वजनिक पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश भी इस दौरान प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि सार्वजनिक पार्कों में पुलिस गश्त बढ़ाएँ और नशेलचियों व असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सिलावट ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता न हो। 
 
व्यापार मेले की तैयारियाँ जल्द से जल्द पूरी करें 
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने और मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा मेले में साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था की जाए। 
 
ग्वालियर गौरव दिवस का आयोजन भव्यता व गरिमा के साथ हो 
अगले माह 25 दिसम्बर को प्रस्तावित ग्वालियर गौरव दिवस को ग्वालियर के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक वैभव पर केन्द्रित करने के निर्देश प्रभारी मंत्री सिलावट ने दिए। उन्होंने कहा गौरव दिवस पूरी भव्यता व गरिमा के साथ गतिविधियाँ आयोजित हों। इस आयोजन में ऐसी गतिविधियां भी शामिल करें जिनसे युवा पीढ़ी को ग्वालियर के ऐतिहासिक वैभव की जानकारी मिल सके। 
 
शेष नल-जल योजनायें तेजी से पूरी कराएँ 
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण अंचल में निर्माणाधीन शेष नल-जल योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास भी तेजी से पूरे कराए जाएँ। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही ग्रामीण अंचल में अधिकारियों की बैठक लेंगे। 
 
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के लाभ से कोई भी पात्र परिवार वंचित न रहे 
समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के लाभ से किसी भी योजना का पात्र हितग्राही वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत शेष पात्र परिवारों के जल्द से जल्द कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए संचालित छात्रावासों का उन्नयन कराएँ। सिलावट ने संजीवनी क्लीनिकों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने और शेष संजीवनी क्लीनिक का काम जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश भी दिए।