बिहार के नालंदा जिले से गुरू-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां आरोप है कि ट्यूशन टीचर ने छात्रा को ट्यूशन खत्म होने के बाद एक्सट्रा क्लास का बहाना देकर रोका और उसके बाद छेड़खानी की थी। पीड़िता किसी तरह टीचर की चुंगल से निकलकर घर जा पहुंची और परिवार को सारी बात बताई। फिलहाल पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जारी है। नालंदा के हिलसा थाने की पुलिस टीम को एक टीचर के द्वारा स्टूडेंट के साथ छेड़खानी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उस ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया। टीचर पर आरोप है कि उसने छात्रा को एक्सट्रा क्लास के बहाने रोका था।

इलाके के इस कोचिंग सेंटर में रोजाना कई छात्र और छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं। जानकारी के मुताबिक, 7 फरवरी को भी इस कोचिंग में रोजाना की तरह छात्रों का एक बैच चल रहा था। इसी बैच में पीड़ित छात्रा पढ़ती थी। बीती शाम जब यह बैच खत्म हो गया तो सभी अपने-अपने घर जाने लगे। इस दौरान ट्यूशन टीचर ने बैच की एक छात्रा को पढ़ाई में कमजोर होने की वजह से एक्स्ट्रा क्लास का झांसा देकर रोक लिया। सभी छात्रों के जाने के बाद जब छात्रा अपनी सीट पर बैठी थी तब टीचर उसकी सीट पर आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। टीचर को ऐसी घिनौनी हरकत करता देख छात्रा घबरा गई और उसके सामने जाने की भीख मांगती रही। लेकिन वह कलयुगी टीचर नहीं माना और वह लगातार छात्रा को गलत तरीके से छेड़ रहा था।

जब टीचर नहीं माना तो छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वह जैसे-तैसे उस दरिंदे टीचर की गिरफ्त से निकली और कोचिंग सेंटर से भाग गई। पीड़ित छात्रा रोती हुई हालत में अपने घर आ पहुंची और घर वालों को पूरी आपबीती सुनाई। बेटी के साथ हुई छेड़खानी के बाद परिवार के लोग सख्ते में आ गए। पीड़िता के परिवार वाले बिना वक्त गंवाए पुलिस स्टेशन पहुंच गए और आरोपी टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी टीचर को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। फिलहाल आरोपी टीचर के कोचिंग सेंटर पर ताला तल लग गया है।