भोपाल । भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली सहित अन्य जरूरी कामों के लिए राशि का इंतजाम करने वित्त विभाग द्वारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने वाले लगभग दस हजार करोड़ के द्वितीय अनुपूरक बजट के मसौदे को मंजूरी देने आज कैबिनेट में चर्चा की गई। वहीं भवन निर्माण हेतु मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के रूप में नई शासकीय कंपनी के गठन के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति देने और प्रदेश के 17 जिलों के 6 हजार 117 गांवों में प्रत्येक घर में नल के जरिए जल पहुंचाने के लिए 9 हजार 373 करोड़ रुपए की 22 योजनाओं को मंजूरी देने भी कैबिनेट में चर्चा की जा रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य प्रमुख मंत्री मौजूद रहे। लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को शासन के विभिन्न विभागों की भवन परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु क्रियान्वयन एजेंसी बनाएग। इसके लिए मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के रुप में एक नवीन शासकीय कंपनी के गठन को मंजूरी देने कैबिनेट में प्रस्ताव लाया गया है। एमपीआरडीसी को इस कंपनी के गठन होने तक अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त पद स्वीकृत किए जाएंगे। ये पद प्रतिनियुक्ति, संविदा, सेवा प्रदाता के रूप में चयन कर भरे जाएंगे। परियोजना अंतर्गत डीपीआर, सुपरविजन कंसलटेंसी, प्रशासनिक एवं अन्य व्यय, वेतन भत्ते के लिए निगम को इस परियोजना लागत पर तय छह प्रतिशत सुपरविजन चार्ज भी दिया जाएगा।
अधिकारियों, कर्मचारियों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर लेने की अनुमति देकर अग्रिम कार्यवाही के लिए विभाग को अधिकृत किया जाएगा। कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास विभाग के तेजस्विनी कार्यक्रम में गठित स्वसहायता समूहोें के कार्यक्षेत्र और स्वरूप को यथावत रखते हुए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में उनका विलय किए जाने का अनुमोदन करने भी कैबिनेट में चर्चा की गई।
अगली कैबिनेट बैठक पर्यटन नगरी मांडू में हो सकती है इसके लिए शासन स्तर पर यहां तैयारियां शुरु हो गई हैं। बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को मांडू उत्सव में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के शामिल होने पर साथ कैबिनेट के सभी सदस्य मांडू के पावन रेवा कुंड के घाट पर मां नर्मदा की आरती करेंगे। जानकारी के अनुसार पांच दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत रोजाना शाम छह बजे मां नर्मदा के पूजन से होगी। इसके साथ ही यहीं पर मंत्रीमंडल की बैठक भी आयोजित की जाएगी।