सीतामऊ। कर्ज ले लेना, पर बाप-दादा की जमीन मत बेचना। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीतामऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों से कही। यहां आयोजित कृषि उद्योग समागम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां 7 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के तहत कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पिछले दिनों भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में उद्योगपतियों ने सीतामऊ में उद्योग लगाने के लिए एमओयू साइन किए थे। इस उद्योग से यहां के 8 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
वेद पढ़ो… नौकरी पाओ…
मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूल छोड़ चुके बच्चों और युवाओं के लिए एक नई योजना शुरु की है, जिसके तहत अब वेद पढऩे पर सरकार उन्हें सरकारी नौकरी उपलब्ध कराएगी। प्रारंभिक तौर पर ये योजना प्रदेश के तीन जिलों में शुरू की जाएगी।