तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरती से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं । अक्सर सोशल मीडिया पर उनके ऐसे लुक्स नजर आते हैं। जिसे देखने के बाद कोई भी दीवाना हो जाए। साउथ के साथ ही हिंदी फिल्मों में जलवा दिखाने वाली तमन्ना भाटिया ने खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमे वो दो रंग के लहंगे को पहनकर तैयार हैं। जिसमें वे काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं ।

बता दें कि तमन्ना भाटिया ने ये फोटोशूट अपने खूबसूरत लहंगे को फ्लांट करने के लिए ही करवाया है। नीले और हरे रंग के शेड वाले लहंगे को तमन्ना ने चुना है। जिस पर गोल्डन कलर की जरी के धागों का हैवी वर्क बना है। ए लाइन डिजाइन के स्कर्ट पर प्लीट्स भी डाली गई है। जिसके साथ मैच किए गए ब्लाउज की डिजाइन भी काफी बोल्ड है।

ब्रॉड वी प्लजिंग नेकलाइन के साथ चोली में बस्ट एरिया पर भी कट लगा हुआ है। साथ ही हाफ स्लीव इस ब्लाउज को काफी बोल्ड बना रही है। वहीं मैचिंग के ओम्बर शेड दुपट्टे पर जरी के मैचिंग धागों का बॉर्डर पर काम दिख रहा है। जिसे तमन्ना ने हाथों पर फंसाया है। इतने हैवी वर्क वाले लहंगे को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाने के लिए तमन्ना ने साथ में मिनिमम ज्वैलरी पहनी है। जिसमे कुंदन की डिजाइन वाल दो लेयर का गले से सटा नेकलेस शामिल है। वहीं बात करें मेकअप की तो न्यूट्रल टोन मेकअप को चुना गया है। जिसमे न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ आंखों पर ब्लैक आईलाइनर के साथ स्मोकी ब्राउन शेड दिया गया है। पिंक ब्लश चिक्स तमन्ना की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।