नई दिल्ली। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने तमिलनाडु में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस दौरान सरकार की बंदिशें और छूट जो अभी तक चल रहीं थी वो वैसे ही लागू रहेगी जबकि रविवार को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोराना संक्रमण के 6,972 नए केस सामने आने के बाद तमिलनाडु सरकार ने ये फैसला लिया है। नए संक्रमितों के आने के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2 लाख 28 हजार से अधिक हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से 88 लोगों की मौत हो गई है आपको बता दें कि इसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 3,659 तक जा पहुंचा है।