धौलपुर. राजस्थान के बारह जिलों में आज सुबह सात बजे से ही वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही भारी संख्या में मतदाता वोटिंग सेंटर पहुंच रहे हैं. भीषण गर्मी की वजह से लोगों को परेशानी तो हो रही है लेकिन अपनी जिम्मेदारी से वो पीछे नहीं हट रहे. इस बीच धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में भी वोटिंग की जा रही है. यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बसेड़ी, करौली में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.

वोटिंग शुरू होने के कुछ ही देर बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बसेड़ी, करौली में एक दुल्हन (Bride) वोट डालने पहुंची. शिवानी नाम की इस मतदाता की एक दिन पहले शादी हुई है. रातभर शादी की रस्में निभाने के बाद सुबह विदाई से पहले शिवानी अपने मतदान केंद्र पहुंची और मेहंदी से लाल हाथों के नाखून पर नीली स्याही लगवाई.

लोगों ने की तारीफ
जैसे ही शिवानी वोटिंग सेंटर पहुंची, लोगों का ध्यान उसकी तरफ चला गया. मांग में सिंदूर और भारी लहंगे में ही शिवानी वोट देने आई. शिवानी ने बताया कि विदाई के बाद वो अपने मतदान केंद्र से दूर चली जाएगी. इस वजह से उसने विदाई से पहले अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने का फैसला किया. आपको बता दें कि लगन के सीजन में हो रहे मतदान में कई जगहों पर दुल्हनों ने आकर वोट दिया है.
शुरू हुआ महाकुंभ
19 अप्रैल से भारत में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है. पहले चरण में 21 राज्यों के कई जिलों में वोट डाले जा रहे है. मतदाता सुबह सात से शाम के छह बजे तक वोट डाल सकते हैं. लेकिन तापमान में बढ़ती तपिश की वजह से लोग सुबह ही वोट डालने में इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं. इस वजह से सुबह से ही कई जिलों के वोटिंग सेंटर पर लोगों की लंबी कतार नजर आ रही है.