अंबाला: खुशी का माहौल मातम में बदल गया. सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, यह परिवार कार में लुधियाना के माछीवाड़ा से शादी समारोह से वापस हरियाणा के यमुनानगर (Yamunanagar) लौट रहा था. इस दौरान अम्बाला (Ambala) में यमुनानगर रोड पर तेपला के पास खड़े एक ट्राले में पीछे से कार जा टकराई. घटना में मौके पर ही 10 वर्षीय बच्चे अकुल अग्रवाल और उसकी माँ पूनम ही मौत हो गई. वहीं, कार चला रहे कपिल अग्रवाल सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं. घायलों को इलाज़ क लिए अम्बाला कैंट के नागरिक अस्पताल लाया गया है.

जानकारी के अनुसारस एक्सीडेंट की सूचना पाकर घायलों के परिजन भी अम्बाला कैंट नागरिक अस्पताल पहुंचे. परिजन मनमोहन ने बताया कि कपिल अग्रवाल उनका चचेरा भाई था. वह अपनी पत्नी पूनम, बेटे अकुल, मां शशि अग्रवाल और बेटी शानू पंजाब से शादी समारोह से यमुनानगर लौट रहे थे. इस दौरान अम्बाला के पास तेपला में सड़क किनारे खड़े ट्राले से उनकी कार जा टकराई. हादसे में कपिल की पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. कपिल की मां, उसकी बेटी और कपिल घायल हैं.

साहा पुलिस थाना प्रभारी यशदीप सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से कार से घायलों को निकालकर अम्बाला कैंट अस्पताल पहुंचाया. एसएचओ यशदीप सिंह ने बताया कि सुबह डायल 112 से कॉल आई थी. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ये कार सवार पंजाब से शादी समारोह से लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि रोड साइड खड़े वाहनों को नोटिस दिए जा रहे है. उन्होंने कहा कि ट्राला रोड़ के बाहर साइड में खड़ा था, लेकिन फिर भी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.