भोपाल। मध्यप्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने तबादलों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब अधिकारी-कर्मचारी 10 जून तक ट्रांसफर हो सकेंगे। पहले यह तारीख 31 मई तय की गई थी। यह निर्णय प्रदेश भर से मिल रहे भारी संख्या में आवेदनों को देखते हुए लिया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग में तबादले के लिए सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी संख्या करीब 35,000 पहुंच चुकी है। वहीं, राजस्व विभाग में 7,000 से अधिक और स्वास्थ्य विभाग में 5,000 से अधिक कर्मचारी तबादले के लिए आवेदन कर चुके हैं।
बता दें कि पिछले तीन वर्षों से तबादलों पर प्रतिबंध लगा हुआ था। इस वर्ष नई तबादला नीति लागू होने के बाद पहली बार सभी विभागों में स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हुई है। सरकार का उद्देश्य ट्रांसफर प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाना है। इसको लेकर जल्द ही सामान्य प्रशासन विभाग आदेश जारी करेगा।