इंदौर। विजय नगर क्षेत्र में दूसरे पति के साथ रहने वाली महिल  के घर बहाने से पहले पति ने शरण ली और मौका पाते ही दूसरे पति की हत्या कर दी और भाग गया। कुछ देर बाद उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने के लिए कोलकाता से इंदौर आया था।

विजय नगर पुलिस ने बताया कि कल्प कामधेनु नगर में कोलकाता की सोनिया पति बाबू बैरागी के साथ रहती है। सोनिया ने पहले पति राजू यादव को छोड़ दिया था और बाबू के साथ कोलकाता से इंदौर आकर रहने लगी थी। कल दिन में राजू इंदौर आया और सोनिया से संपर्क कर कहने लगा कि वह इंदौर आया है, तुमसे मिलना है, मिलकर वापस कोलकाता चला जाऊंगा। इस पर सोनिया ने उससे मिलने की हामी भर ली। कल राजू सोनिया के घर पहुंचा और सोनिया और बाबू से मिला। दिनभर उसने सोनिया और बाबू के साथ शापिंग भी की। इसके बाद तीनों ने एक शराब की बोतल ली और घर चले गए। रात में तीनों ने बैठकर शराब पी और खूब बातें की। इसके बाद तीनों सो गए। रात करीब 3 बजे राजू उठा और सोनिया से कहा कि उसे बाथरूम जाना है, लाइट चालू कर दो। बाथरूम गलियारे में थी। सोनिया ने लाइट चालू की। इस बीच राजू ने चाकू निकाला और बाबू पर वार करना शुरू कर दिया। यह देख सोनिया ने शोर मचाया तो आसपास के किराएदार भी आ गए। राजू ने सोनिया और बाबू का मोबाइल तोड़ा और मौके से फरार हो गया। सोनिया बाबू को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। सुबह-सुबह राजू ने खजराना थाने में सरेंडर कर दिया। राजू को विजय नगर पुलिस को सौंपा गया है। विजय नगर पुलिस राजू से पूछताछ कर रही है। मामले में फिलहाल राजू पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। राजू का कहना है कि वह योजना बनाकर बाबू को मारने आया था। पुलिस मामले में सोनिया की भूमिका की भी जांच कर रही है। सोनिया का हत्या में हाथ है अथवा नहीं, आज पूछताछ के बाद साफ हो पाएगा। फिलहाल बाबू के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।