ग्वालियर। लडके का एक तरफा प्यार का इजहार नहीं करने पर युवती को गोली मार देने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्म हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है।

मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के फूप थाना क्षेत्र के ग्राम सफेदपुरा गांव में एक युवक ने अपने रिश्तदार की लड़की को गोली मारी फिर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक, गांव में परिवार के साथ श्रीमद्भागवत सप्ताह कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था। इस घटना में युवती गंभीर रुप से घायल है। वहीं युवक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सफेदपुरा गांव में श्रीमदभागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ग्वाालियर का रहने वाला मोनू अपने पिता शिवराज के साथ शामिल होने आया था। इस गांव में मोनू की बुआ का घर है। बुआ के रिश्ते में देवरानी की बेटी सोनू को मोनू पसंद करता था। आज शाम जब सभी लोग श्रीमदभागवत कथा सुनने गए तो मोनू ने सोनू को अकेला पाकर प्रेम प्रसंग और मोबाइल पर बात करने का दबाव बनाया। यह बात सुनते ही युवती ने अपना आपा खो दिया और उसने युवक को चाटा मार दिया। युवक ने गुस्से में आकर लड़की पर कट्टा तान दिया और सीने पर गोली मार दी। इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली।

गांव वाले युवती को लेकर भिण्ड जिला अस्पताल पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।