मुरैना। जिले के सबलगढ़ से अनोखी खबर सामने आ रही है, यह टीके में आए पच्चीस लाख रुपए दूल्हे ने वापस लौटाकर बिना दहेज लिए शादी की, सबलगढ़ तहसील के ग्राम अटार में दिनाक़ 25 फरवरी को भिण्ड जिले से सिकरवार परिवार में फलदान टीका आया था, अटार गांव के सरपंच उद्यम सिंह सिकरवार के लड़के एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता समाज सेवी सौरभ सिंह सिकरवार का रिश्ता भिण्ड से तय हुआ था, जब सौरभ का फालदान और टीका चढ़ाया जा रहा था, तब बेटी वालों की तरफ से 25 लाख रुपए नगद राशि दूल्हे के हाथो में रखी दी, तभी दुल्हा बने सौरभ ने थाल में रखे पच्चीस लाख रुपए में से सिर्फ एक पांच सो रुपए का नोट उठाकर अपने माथे से लगा लिया और पूरे रुपए बेटी वालों को वापस कर दिए जब इस संबंध में बेटी वालों ने कहा, तो सौरभ ने कहा कि मैं दहेज नहीं लूंगा, इस फलदान – टीका कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर स्वयं उपस्थित रहे, उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता, पूर्व विधायक रघुराज सिंह, कंशाना सत्यपाल सिंह सिकरवार भी उपस्थिति रहे, इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई है।

जब इस संबंध में दूल्हा सौरभ सिकरवार से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं दहेज विरोधी हूं। मैंने पूर्व में मना किया था, पर उनकी जिद पर मैंने उसमे से 500 रूपये लिए और पूरा पैसा वापस कर दिया, मैं इस वीडियो के माध्यम से अपील करना चाहता हूँ कि दहेज एक अभिशाप है, एक कलंक है, सभी लोग दहेज के खिलाफ एक मुहीम छेड़े, इसकी शुरुआत मैंने कर दी है, पूरे युवाओं को दहेज के खिलाफ मुहीम छेड़नी है। दहेज के कारण हर पिता बेटा और बेटी में फर्क करता है, जिस दिन यह दहेज़ बंद हो जायेगा उस दिन से हर पिता बेटा और बेटी में अंतर करना भूल जायेगा।