छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा नगर में रविवार (12 मई) की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बेटी के निकाह की खुशियों में डूबा परिवार पल भर में गहरे शोक में डूब गया, जब दुल्हन के पिता को अचानक हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. घटना चांदामेटा के वार्ड क्रमांक 14 बुटरिया की है. 40 वर्षीय महबूब खान अपनी छोटी बेटी के निकाह के आयोजन में व्यस्त थे. घर में शादी का माहौल था, मेहमानों की आवाजाही जारी थी और चारों तरफ रौनक फैली हुई थी. महबूब खान खुद मेहमानों की आवभगत में जुटे हुए थे.
रात के दौरान अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वे जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में परिजन उन्हें पास के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि यह मौत हार्ट अटैक से हुई. इस दुखद क्षण के बावजूद परिजनों ने हिम्मत दिखाते हुए बेटी की शादी की रस्में पूरी कीं. दुल्हन को यह नहीं बताया गया कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. उसे सिर्फ इतना बताया गया कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है और इलाज चल रहा है. शादी की अन्य रस्में पूरी कर रात करीब 11.00 बजे बेटी की विदाई कर दी गई.
सोमवार (12 मई) सुबह जब दुल्हन को पिता की मौत की सूचना दी गई, तो वह भावुक होकर टूट पड़ी. इसके बाद ससुराल पक्ष की ओर से उसे मायके लाया गया, जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में वह शामिल हो सकी. महबूब खान को सुबह लगभग 10 बजे स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. जहां रविवार (11 मई) रात खुशियों की शहनाइयां गूंज रही थीं, वहीं सोमवार सुबह पूरा मोहल्ला गम के सन्नाटे में डूबा हुआ था. स्थानीय लोगों ने परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.