अनापोलिस। ब्राजील के अनापोलिस शहर में एक खौफनाक हादसा तब हुआ जब एक औरत की जींस की पिछली जेब में रखा मोबाइल अचानक फट पड़ा। धमाके के साथ ही आग की लपटें उठीं, और देखते ही देखते उसकी पैंट जलने लगी। सुपरमार्केट में मौजूद लोग हैरान रह गए और पूरे पूरे सुपरमार्केट में अफरातफरी मच गई।
वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि महिला अपने पार्टनर के साथ सुपरमार्केट में खरीदारी कर रही थी। उसकी जींस की पिछली बाईं जेब में मोबाइल रखा था। अचानक फोन में धमाका हुआ और आग भड़क उठी। लपटें इतनी तेज थीं कि महिला दर्द से चीख पड़ी और जान बचाने के लिए भागने लगी। उसके पार्टनर ने फौरन पीछे से भागकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी पैंट का एक हिस्सा जल चुका था।
कितना हुआ नुकसान?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फटने वाला मोबाइल एक मशहूर कंपनी का था। धमाके की वजह से महिला की पीठ, हाथ और कमर का निचला पर गंभीर जलन आई है। यहां तक कि उसके बाल भी आग की चपेट में आ गए। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
इस खौफनाक हादसे का वीडियो एसवीएस न्यूज एजेंसी के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। लाखों लोग इसे देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में चिंता जता रहे हैं। कुछ लोगों ने मोबाइल की बैटरी से होने वाले खतरों पर सवाल उठाए हैं, तो कई यूजर्स ने महिला के जल्दी ठीक होने की दुआ की है।