शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग माँ और भाई के हत्या करने बाले आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह घटना को मैने जमीनी विवाद को लेकर अंजाम दिया था। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करजेल भेज दिया है।
एक दिन पहले ही हुई थी घटना जिसमे आरोपी ने बुजुर्ग माँ और भाई की फावडा मारकर निर्मम हत्या कर दी थी जिसमे हत्या कर आरोपी फरार हो गया था। इस घटना को देखते हुये शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने दस हजार का इनाम घोषित कर पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा को टीम गठित करने के निर्देश दिए और शर्मा ने पांच टीम गठित कर अलग अलग जगह दबिश दी तो मायापुर पुलिस ने आरोपी को मक्का के खेत से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और आरोपी ने बताया यह घटना को मैने जमीनी विवाद को लेकर अंजाम दिया था आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया