जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रेम प्रसंग के चलते होली के दिन युवक युवती ने ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। सिहोरा थाना पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका के शव अपने कब्जे में लेकर उनका परीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

सिहोरा पुलिस के मुताबिक कटनी जबलपुर अप ट्रैक पर मड़ई गांव के पास एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान सदन गौड 19 वर्ष के रुप में की गई।

पास में ही एक 20 वर्षीय युवती का शव भी छत विक्षत हालत में पड़ा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती मृतक युवक सदन गोैड की दूर की रिश्तेदार है। उनके बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी कर अपनी नई जिंदगी जीना चाह रहे थे। पर परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद दोनों ने होली के दिन अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। टीआई गिरीश धुर्वे के मुताबिक मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।