बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कोनी थाना क्षेत्र के देवनगर में 22 वर्षीय युवक ने अपनी प्रेमिका का न्यूड वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार, 15 मई 2025 को हुई, जब प्रेमिका ने वीडियो वायरल होने की शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई थी। युवक ने थाने में अपनी प्रेमिका से बात करने की गुहार लगाई थी, लेकिन प्रेमिका के इनकार करने के बाद उसने अपने घर के पास एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस के अनुसार, युवक और उसकी 21 वर्षीय प्रेमिका के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी। युवक को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी और से अफेयर है, जिसके चलते उसने बदला लेने के इरादे से गुरुवार सुबह उसका निजी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही प्रेमिका ने कोनी थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं 356(2), 67(A), और 67(B) के तहत मामला दर्ज किया और उसे थाने बुलाया।
थाने में युवक ने पुलिस से कहा, “मेरी गर्लफ्रेंड से एक बार बात करा दीजिए, नहीं तो मैं मर जाऊंगा।” लेकिन प्रेमिका ने उससे बात करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद युवक थाने से निकला और अपने घर के पास एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कानूनी पहलू और सजा –
पुलिस ने बताया कि निजी वीडियो या तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करना आईटी एक्ट के तहत गंभीर अपराध है, जिसमें 7 साल तक की जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान है।
पुलिस की अपील –
कोनी थाना प्रभारी ने लोगों से सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग की अपील की है। उन्होंने कहा, “ऐसी गतिविधियां न केवल कानूनी अपराध हैं, बल्कि सामाजिक और मानसिक नुकसान भी पहुंचाती हैं।” पुलिस ने लोगों से निजता का सम्मान करने और ऐसी हरकतों से बचने को कहा है।
सामाजिक चेतावनी-
यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग और रिश्तों में विश्वास की कमी को उजागर करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि युवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निजी सामग्री साझा करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही, मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों के लिए भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 और टेलिमानस हेल्पलाइन 1800914416 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।