ग्वालियर । तीन नवंबर को जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए राजस्थान और मध्य प्रदेश के शातिर चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए चोरों ने जेल में जैन मंदिर में चोरी की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। जिस मूर्ति को वह चोरी कर ले गए थे वह सोने की नहीं बल्कि अष्ठ धातु की थी। पुलिस ने दोनों चोरों को हिरासत में लेकर नगदी, छत्र व चोरी गई मूर्ति को बरामद कर लिया है। जबकि तीसरा चोर एक अन्य घटना में गोली लगने से घायल होकर उपचार करा रहा है। पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों की पड़ताल में जुट गई है।

ग्वालियर के पनिहार थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि तीन नवंबर को हुई जैन मंदिर पनिहार में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो चोर पुलिस ने पकड़े हंै, जबकि एक अभी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती है। भर्ती चोर की निगरानी की जा रही है और उसकी हालत में सुधार होते ही उसे भी हिरासत में ले लिया जाएगा। पकड़े गए चोरों से चोरी की गई मूर्ति, नगदी व चांदी के छह छत्र बरामद कर लिए है। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि वारदात की योजना जेल में बनी थी, यहां पर राजस्थान के भरतपुर का कलेक्टर गुर्जर, मुरैना का जण्डेल गुर्जर और बंटी खटीक सजा काट रहे थे। यहीं पर तीनों की मुलाकात हुई और जैन मंदिर में चोरी की योजना बनी।

चोरों को जानकारी मिली थी कि जैन मंदिर में सोने की मूर्ति है। जबकि मूर्ति अष्ठधातु की थी। दस दिन की पड़ताल में जब चोरों का सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने जेल से छूटे चोरों की जानकारी जुटाई और तभी पता चला कि बंटी खटीक को घटना के एक दिन पहले मंदिर में देखा गया है। साथ ही एक युवक और था जिसकी पहचान जण्डेल गुर्जर के रूप में हुई और उसका पता लगाकर दबिश दी तो उसे दबोच लिया। जण्डेल के हाथ आते ही घटना का खुलासा हो गया और पुलिस ने उसके साथी कलेक्टर गुर्जर को राजस्थान के भरतपुर से दबोच लिया।एसडीओपी घाटीगांव हिना खान ने बताया कि जिस समय पुलिस ने भरतपुर में दबिश दी उस समय आरोपी अपने घर पर नहीं था और पुलिस उसे तलाश कर वापस आने वाली थी कि तभी वह घर में जा पहुंचा। उसे देखते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया, आरोपी वारदात के बाद से ही फरार था और पिछले आठ दिन से वह घर से गायब था। बंटी के बारे में पता चला है कि एक जगह झगड़े में वह गया था, जहां पर गोली चलने पर वह घायल हो गया है। पुलिस उसके स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है। वहीं पता चला है कि वारदात का तानाबाना बंटी ने ही तैयार किया था और वारदात के बाद रात में ही उन्हें मुरैना के लिए रवाना किया था। SSP अमित सांघी ने बताया कि जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कर दो चोरों को पकड़ लिया गया है। चोरों से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है। इस गैंग का एक चोर घायल है और उसका उपचार चल रहा है। जिसकी हम गिरफ्तारी करेंगे, साथ ही पकड़े गए दोनों चोरों से उनके द्वारा की गई अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है, पूछताछ करने पर चोरी के कई और नए खुलासे हो सकते हैं।