शिक्षा का मंदिर कहा जाने वाला स्कूल एक ऐसी जगह है, जहां बच्चों को पढ़ा-लिखाकर एक अच्छा नागरिक बनाया जाता है और ये शिक्षा उसे एक टीचर देते हैं और इन सबके इतर वो उन्हें नैतिक मूल्यों का ज्ञान भी देते हैं. यही कारण है कि एक बच्चों के जीवन में टीचर काफी अहम होती है, लेकिन इन दिनों एमपी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें दो टीचर आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं, दोनों के बीच ऐसी गुत्थम गुत्था हुई कि बच्चे भी देखकर दंग रह गए. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना खरगोन जिले के सरकारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का है. यहां एक मामूली सी बात को लेकर महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन आपस में बुरी तरह भिड़ गईं. ये मामला पहले बातों से शुरू हुआ इसके बाद ये मामला हाथापाई तक पहुंच गया. दोनों महिला शिक्षक स्कूल परिसर में एक- दूसरे के बाल पकड़कर थप्पड़ मारती रहीं और पास खड़े एक शख्स ने इसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि इस लड़ाई की शुरुआत पहले बातचीत से होती है और फिर दोनों एक-दूसे विवाद की शुरूआत बातचीत से हुई और फिर दोनों एक दूसरे का अपने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगती है. इसके कुछ देर बात बढ़ जाती है और इसी दौरान प्रिंसिपल ने लाइब्रेरियन का फोन छीन लिया औऱ जमीन पर पटककर तोड़ दिया. मोबाइल टूटे जाने पर प्रिंसिपल से भिड़ गई और फिर दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट की. घटना के समय कई अन्य शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी लड़ाई रोकने की कोशिश नहीं की. उल्टा कई लोग वीडियो बनाने में व्यस्त रहे.

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर इस तरीके से टीचर आपस में लड़ेगे तो बच्चों पर क्या असप पड़ेगा. वहीं दूसरे ने लिखा कि भाईसाहब मैटर क्या जो इतना रायता फैल गया.’