भोपाल । स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विद्यालयों , शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सोमवार, 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में शुक्रवार देर शाम आदेश जारी किया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह अवकाश अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए घोषित किया गया है। इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल में 22 जनवरी को अवकाश रहेगा।
इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजन के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को प्रदेश के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पूर्ण दिवस का अवकाश घोषित किया है।