गाजियाबाद । शादियाँ तो सभी करते हैं, लेकिन कुछ लोग एक अलग अंदाज में शादियाँ करते है वैसे ही एक गाजियाबाद के राजेंद्र नगर में रहने वाली खुशी ने कुछ ऐसा किया कि वह चर्चा का विषय बन गईं। मेरठ से बीटेक कर रही खुशी ने शादी से 4 दिन पहले अपने पिता से इच्छा जाहिरकिया कि वह दूल्हे की तरह अपने घर पर घुड़चढ़ी निकालना चाहती हैं। बस फिर क्या था पिता ने अपनी बेटी की बात मान ली और खुशी की घुड़चढ़ी बेहद ही शानदार तरीके से निकाली गई। वह घोड़ी पर बैठकर चल रही थीं, आगे-आगे रिश्तेदार बाजे गाजे के साथ नाचते हुए चल रहे थे। खुशी ने बताया कि वह यह मिथ तोड़ना चाहती थीं कि दुल्हा ही घुड़चढ़ी करता है। खुशी ने कहा कि अगर दुल्हन का मन हो तो वह भी यह रस्म कर सकती है, इसलिए उसने यह फैसला किया। इसमें उसके परिवार का पूरा सहयोग रहा।
खुशी ने बताया कि उन्होंने 10 साल पहले अपनी मामी की घुड़चढ़ी नागपुर में देखी थी। उन्होंने तभी मन बना लिया था कि वह भी अपनी शादी पर भी घुड़चढ़ी करेंगी। खुशी के पिता प्रमेंद्र शर्मा ने बताया कि वह सेक्टर-3 राजेंद्र नगर में रहते हैं। शादी से पहले उनकी बेटी खुशी ने जैसे ही उनसे अपनी इच्छा जताई तो वह मना न कर सके। इस फैसले पर बेटी के ससुरालवालों ने भी पहली बार में रजामंदी दे दी। उन्होंने दूल्हे की तरह ही अपनी बेटी का घुड़चढ़ी कार्यक्रम भी किया।
क्रवार को खुशी शादी के बंधन में बंध गईं, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी घुड़चढ़ी की ख्वाहिश पूरी कर ली। इस कार्यक्रम में रिश्तेदारों ने भी खूब नाच गाना किया और इस कदम में पूरा सहयोग किया। इस साल वह फाइनल ईयर में हैं, उसकी शादी भोपुरा में आईजीएल में कार्यरत शिवम से हुई है।