टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री सुरभि ज्योति शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अभी हाल ही में इश्कबाज एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने शादी की है। अब टेलीविजन पर नागिन का किरदार निभाने वाली सुरभि ज्योति अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ बहुत जल्द सात फेरे लेने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरभि ज्योति अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ मार्च 2024 में ही शादी करने वाली थी लेकिन फिर किसी वजह से इन्हें अपनी शादी को पोस्टपोन्ड कर देना पड़ा।

इसी महीने रचाएंगी शादी

टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री सुरभि ज्योति कुबूल है और नागिन जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है। सुरभि ज्योति काफी लंबे समय से सुमित को डेट कर रही हैं अब वह 27 अक्टूबर 2024 को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सुरभि और सुमित ने अपनी शादी के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रिजॉर्ट को फाइनलकिया है। सूत्रों के अनुसार सुरभि और सुमित की शादी में कई यूनिक और इको फ्रेंडली रस्में होगी।

‘प्यार का पंचनामा 2’ में नजर आ चुके सुमित

सुरभि के बॉयफ्रेंड सुमित सूरी एक उभरते अभिनेता है जो ‘प्यार का पंचनामा 2’ में नजर आ चुके हैं। कथित तौर पर दोनों 2019 से साथ में हैं। कहां जा रहा है कि दोनों की मुलाकात कथित तौर पर हांजी द मैरिज मंत्रा के म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान हुई थी। इसी शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे हालांकि कभी भी इन दोनों ने अपने रिश्ते को खुलकर एक्सेप्ट नहीं किया।