तमिल अभिनेता विशाल कृष्ण रेड्डी ने अपनी शादी का ऐलान किया है। 47 साल के अभिनेता ने 29 अगस्त को अपनी शादी की तारीख घोषित की है, जो उनके लिए बेहद खास है। विशाल अपनी लेडी लव साई धनशिका के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। धनशिका 35 साल की हैं और दोनों के बीच उम्र में 12 साल का अंतर है, जिसके बारे में काफी चर्चा हो रही है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
15 सालों से दोस्ती, अब रिश्ता हुआ सार्वजनिक

आपको बता दें कि धनशिका ने बताया कि वे और विशाल पिछले 15 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने डेटिंग शुरू की। उन्होंने कहा कि एक वायरल न्यूज के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने का फैसला लिया। धनशिका ने कहा, “हम शुरुआत में अपनी दोस्ती को सामने लाना चाहते थे, लेकिन जब रिपोर्ट वायरल हुई, तो लगा कि अब छिपाने जैसा कुछ नहीं बचा है।”
महसूस हुआ कि हम एक-दूसरे के लिए…
धनशिका ने कहा, “हमारी बातचीत और मेलजोल बढ़ा और हम दोनों को महसूस हुआ कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं।” उन्होंने विशाल की तारीफ करते हुए कहा कि जब वह मुश्किल दौर में थीं, तो विशाल ने उन्हें आत्मीयता से मदद की थी। विशाल ने कहा कि वे अब बहुत खुश हैं और धनशिका को अपना जीवनसाथी बनाने जा रहे हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब उन्हें धनशिका के एक्शन स्टंट्स से सतर्क रहना पड़ेगा।
शादी के बाद करियर पर भी ध्यान देंगे
विशाल ने यह भी स्पष्ट किया कि धनशिका शादी के बाद भी अपने अभिनय करियर को जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, “वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और मैं नहीं चाहता कि उनकी कला सीमित हो।” विशाल और धनशिका ने मीडिया और फैंस को अपनी शादी की घोषणा पर मिले प्यार और सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद दिया। दोनों ने कहा कि उनकी शादी की तारीख 29 अगस्त है, जो कि धनशिका का जन्मदिन भी है।