ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर लहार अनुविभाग के बरहा गांव के नजदीक बीहड़ में एक पुलिया पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। कल देर रात हुई घटना में तीन महिलाओं की मौत हुई है। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए दतिया जिले के सेंवढ़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना भिण्ड जिले के असवार थाना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची। और घायलों को उपचार के लिए भिजवाया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दतिया जिले के मगरौल गांव से ट्रैक्टर पर सवार होकर 30 से 40 लोग एक शादी समारोह में भिण्ड जिले के लहार आ रहे थे। ये सभी लड़की पक्ष के लोग बताए जा रहे हैं। रात के अंधेरे में ट्रैक्टर तेज रफ्तार से दौड़ रहा था, तभी बरहा गांव के नजदीक बीहड़ में पुलिया के पास मोड़ होने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। घायलों को सेंवढ़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस की मदद से भेजा गया।
टेªक्टर-ट्राली में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने लहार आ रहे थे। लहार तहसीलदार राजकुमार नागौरिया ने बताया कि इस हादसे में मांडवी यादव 40 साल, गीता यादव 50 साल और अनुराधा यादव 17 साल की मौके पर ही मौत हो गई थी।