मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कंपू थाना क्षेत्र स्थित बाबा मैरिज गार्डन में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, ढाई साल की एक बच्ची का अपहरण हो गया। मासूम बच्ची झांसी से आई अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आई थी। जब बच्ची काफी देर तक नजर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली गई। इस दौरान एक युवक मासूम को अपने साथ ले जाता कैद हुआ।
पुलिस ने लिया एक्शन
दरअसल ग्वालियर के कंपू थाना के बाबा मैरिज गार्डन में बीती रात शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस शादी समारोह में झांसी से एक महिला अपनी 3 साल की बेटी के साथ शामिल होने के लिए आई थी शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था की तभी रात 11.30 बजे मैरिज गार्डन उसकी तीन साल की ये बच्ची अचानक लापता हो गई। जब मैरिज गार्डन में बच्ची का पता नहीं चला तो परिवार के लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मैरिज गार्डन के बाहर लगे CCTV कैमरे चेक किया जिसमें एक युवक बच्ची के पास नज़र आया था जोकि बच्ची को ले जाता हुआ दिखाई दिया था। जिसके बाद ग्वालियर पुलिस हरकत में आई और मैरिज गार्डन से निकलने वाले सभी रास्तों के चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए गए।
नशे की हालत में था आरोपी
लगभग 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद पुलिस को कामयाबी हाथ लगी। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी युवक को 3 घंटे बाद ही नई सड़क इलाके के बावन पाएगा से दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया। जिसके बाद आरोपी की पहचान प्रवेश जाटव के रूप में हुई थी, जो की नई सड़क वाबन पाएगा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक प्रवेश जाटव नाम का यह आरोपी नशे की हालत में था। और वह भी इस मैरिज गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने आया था जहां बच्ची भी अपनी माँ के साथ आई थी। बच्ची को अकेला देख आरोपी उसे उठाकर ले गया। पुलिस की सक्रियता से कोई अप्रिय घटना होने से बच गई पुलिस अब आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है।