इंदौर। शहर में कोविड के 2 पेशेंट मिले हैं। इनमें एक 33 वर्ष की महिला है जो 13 दिसम्बर को पॉजिटिव पाई गई थी जबकि दूसरा 38 वर्षीय पुरुष है जो 18 दिसम्बर को पॉजिटिव पाया गया था। दोनों ही एक परिवार के हैं तथा पलासिया निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार दोनों ही कुछ दिन पहले मालदीव से लौटे थे। सर्दी-खांसी के चलते उनके कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें कोविड के हल्के लक्षण मिले थे। इस पर दोनों को होम आइसोलेट किया गया था। जिन्हें कुछ दिन पहले डिस्चार्ज किया गया था। उनके सैंपल जीनोम स्किवेंसी के लिए भोपाल भेजे गए हैं।
भारत में 144 नए कोरोनावायरस संक्रमण दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,970 हो गए हैं. अब तक मरने वालों की संख्या 5,33,318 दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,076 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है. मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे मीटिंग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज 10 बजे नए कोरोना वायरस पर राज्यों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और सचिव शामिल होंगे. नीति आयोग, टास्क फोर्स, आईसीएमआर और स्वास्थ्य सचिव भी शामिल होंगे. आने वाले दिनों में लंबी छुट्टी, क्रिसमस, नए साल की छुट्टियां हैं. इसके संदर्भ में कुछ प्रोटोकॉल पर विचार संभव हो सकता है. WHO ने नए वेरिएंट को Variant of Interest माना है. जिसका मतलब है कि इसके गंभीर होने की संभावना कम है लेकिन प्रसारित हो सकता है इसलिए सतर्क रहना होगा.
कई राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य
कोविड मामलों में बढ़ोतरी के बीच, दिल्ली में डॉक्टरों ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. त्योहारी सीजन से पहले देश में कोविड-19 मामलों में हाल ही में बढ़ोतरी के बीच, दिल्ली में डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है. इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों से जाने से बचने की सलाह दी गई है और स्वस्थ आहार खाने को कहा है. क्रिसमस और नए साल पर होने वाली भीड़ पर लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है. भारत का पहला JN.1 मामला 8 दिसंबर को केरल में हल्के लक्षणों वाली 79 वर्षीय महिला से लिए गए नमूने में पाया गया था. इससे पहले, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का एक यात्री JN.1 वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था. सरकार ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि और देश में कोरोना वायरस के जेएन.1 संस्करण का पता चलने के बीच निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा है.