ग्वालियर | शहर के महादजी सिंधिया एवं माधव महाराज प्रथम चौराहा का सौंदर्यीकरण होगा। दोनों चौराहों के सौंदर्यीकरण में हैरीटेज का विशेष ध्यान रखा जायेगा। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को सुबह दोनों चौराहों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। 
शहर के सौंदर्यीकरण के लिये स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों के तहत इन दो चौराहों का सौंदर्यीकरण भी किया जाना है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।