रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रविवार की देर रात कार और ट्रक में टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई, हादसे में कार सवार दो लोग जिंदा जल गए। हादसा रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में दुआरी बायपास के समीप हुआ है। बताया गया कि ट्रांसफॉर्मर से लोड ट्रक बायपास से गुजर रहा था, तभी रीवा आ रही कार की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई।
हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की कार सवारों को उतरने का मौका तक नहीं मिल सका और वे जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि कार में सीएनजी गैस किट लगी थी, जिसकी वजह से टक्कर के बाद उसने आग पकड़ ली।
आग की लपटें दूर तक देखी जा सकती थीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की सहायता से सोमवार सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने जब कार का दरवाजा खोला तो उसमें दो लोगों के शव दिखे। कार सवारों में एक ऑर्केस्ट्रा मालिक था, दूसरा ड्राइवर। बताया जा रहा है कि कार सवार रीवा से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज गए थे, 4 लोग रास्ते में ही उतर गए थे। 2 लोग हादसे का शिकार हो गए। कार की आग से ट्रक भी पूरी तरह जल गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर भाग निकले।
सोमवार सुबह कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी जांच की है। चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि मृतकों की पहचान छोटेलाल शुक्ला उर्फ रिंकू (42) निवासी मनटोलवा हाल दुवारी (रीवा) और ड्राइवर अमित अग्रवाल (30) निवासी ढेकहा बकिया कॉलोनी (रीवा) के रूप में हुई है। छोटेलाल ऑर्केस्ट्रा मालिक थे।