भोपाल। राजधानी में जल्द ही कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) से स्कूटर-स्कूटी (दोपाहिया) दौड़ते नजर आएंगे। इस संबंध में स्कू टी वाहन में सीएनजी फिट करने का ट्रायल इंदौर में जारी है। जल्द ही इसकी शुरुआत भोपाल में होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग ट्रायल के तौर पर उन डीलर्स को सपोर्ट कर रही है, जो सीएनजी फिटमेंट का काम कर रहे हैं। ऐसे में इंदौर में ट्रायल पूरा होते ही भोपाल में भी सीएनजी फिटिंग वाले स्कूटर-स्कूटी चलने लगेंगी।

यहां सीएनजी किट फिट करने की शुरुआत स्कूटी से की जाएगी। एक स्कूटी में एक-एक किलो के दो गैस सिलेंडर आसानी से लगाए जा सकेंगे। एक किलो गैस में स्कूटी करीब 90 किमी तक चलेगी। इस किट का खर्च 22 हजार रुपए होगा। ोसाथ ही स्कूटी में किट लगाने का खर्च करीब 22 हजार रुपए है। इस खर्च में रजिस्ट्रेशन कार्ड पर भी सीएनजी अपग्रेड की जाएगी।

सीएनजी से सभी वाहनों को चलाने की अनुमति है। सीएनजी अधिकृत सेंटर से ही एप्रूव किट लगवाएं। साथ ही उन सेंटरों के माध्यम से ही वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड पर भी सीएनजी अपगे्रड करवाने के लिए आरटीओ में आवेदन करें। उनको तुरंत अनुमति दी जाएगी।
 संजय तिवारी,  आरटीओ, भोपाल