ग्वालियर। बढ़ते हुए भारत में संचार व्यवस्था अधिक से अधिक सुगम होना चाहिए। इसमें रेडियो (आकाशवाणी) की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपनी “मन की बात” के लिये रेडियो को चुना है, इससे रेडियो को फिर से बढ़ावा मिल रहा है। यह बात केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कम्युनिटी रेडियो चैनल “गूँज 90.8 एफएम आपकी अपनी आवाज” के उदघाटन अवसर पर कही। तोमर ने मंगलवार को यहाँ हरीशंकरपुरम में फीता काटकर “गूँज” एफएम चैनल का उदघटन किया। साथ ही गूँज चैनल पर केन्द्रित पत्रिका का विमोचन भी किया।

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने इस अवसर पर आशा व्यक्त की कि गूँज एफएम चैनल सकारात्मक भूमिका का निर्वहन कर विस्तार ले रहे ग्वालियर के निवासियों के लिए अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के क्षेत्र में अपना योगदान देगा। उन्होंने गूँज एफएम चैनल के संचालक और पूरी टीम को बधाई व शुभकामनायें दीं।

गूँज एफएम रेडियो की संचालक श्रीमती कृति सिंह ने इस अवसर पर जानकारी दी कि यह चैनल ग्वालियर का पहला कम्युनिटी चैनल है। इस चैनल के माध्यम से “विरासत” कार्यक्रम के जरिए ग्वालियर की ऐतिहासिक धरोहरों, “मिट्टी की खुशबू” के जरिए किसान व कृषि आधारित कार्यक्रम, “पोटली व रूनझुन मौसी शो” के माध्यम से बच्चों के मानसिक विकास पर केन्द्रित कार्यक्रम, “हॉर्न ओके प्लीज” कार्यक्रम के जरिए सड़क सुरक्षा व दुर्घटनाओं को रोकने पर केन्द्रित कार्यक्रम, “कैरियर जंक्शन” के माध्यम से स्वरोजगार व विभिन्न प्रकार की नौकरियों से जुड़ी उपयोगी जानकारी तथा “स्वास्थ्य मंत्र” कार्यक्रम के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों के जरिए विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव व उपचार की जानकारी श्रोताओं को दी जायेगी।
एफएम चैनल के उदघाटन अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, गूँज चैनल के चेयर पर्सन डॉ. जगदीश सिकरवार, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. समीर गुप्ता व डॉ. एस एन अयंगर सहित जेएएच के अन्य चिकित्सकगण तथा श्रीमती अंजलि बत्रा, श्रीमती मंजू सिकरवार, सर्वश्री मनोज सिंह, मोहन सिंह, अचेन्द्र कुशवाह, राजीव तोमर, भूपेन्द्र तोमर व अंकित प्रजापति सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।