मुंबई। उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने कान लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। पहले दिन जब वह रेड कार्पेट पर नजर आईं तब उनके आउटफिट से ज्यादा उनका मेकअप और तोते वाला बैग चर्चा में रहा था। दूसरी बार जब वह रेड कार्पेट पर नजर आईं तब उनक आउटफिट एक साइड से फटा हुआ दिखा और अब जब तीसरी बार वह रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो एक बार फिर उनका बैग चर्चा में आ गया। इतना ही नहीं एक वीडियो भी वायरल हो रहा है कि वह फोटोशूट करवा रही हैं और उनके पीछे सब गेस्ट इंतजार करते नजर आ रहे हैं।

कैसा है बैग
पहले हम बैग की बात करें तो इस बार उर्वशी ने ब्रा डिजाइन का बैग लिया था। इतना ही नहीं उस ब्रा बैग में नेकलेस भी था। तो आप इसे ब्रा नेकलेस बैग भी कह सकते हैं।

वहीं उर्वशी के वीडियो की बात करें तो इसमें आप देखेंगे कि कैसे उर्वशी सीढ़ियों पर फोटोशूट करवा रही हैं और उन्हें अंदाजा भी नहीं कि उनके पीछे बाकी गेस्ट उनके साइड होने का इंतजार कर रहे हैं। उर्वशी फोटोशूट में बिजी होती हैं और पीछे कई लोगों की लाइन लग जाती है। उर्वशी के वीडियो को शेयर कर लिखा है फोटोशूट के लिए हर किसी का रास्ता रोकने वाली यह पहली महिला नहीं।
लोगों के कमेंट्स

उर्वशी के इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा, उर्वशी की पीआर टीम काफी स्ट्रॉन्ग है। पहली महिला जो खुद अपनी गॉडफादर हैं। वहीं एक ने लिखा कि उर्वशी के पास डाकू महाराज का आर्शीवाद है। कोई उन्हें नहीं रोक सकता। वैसे बता दें कि डाइट सब्या ने इससे पहले बताया था कि उर्वशी ने जो पहले दिन तोते वाला बैग कैरी किया था उसकी कीमत 4.6 लाख थी।

उर्वशी ने हाल ही में अपने आउटफिट के फटने पर बताया था कि जब वह इवेंट के लिए आ रही थीं तब 70 साल की एक महिला उनकी गाड़ी के सामने आ गई थीं। ड्राइवर ने उस महिला को बचाने के लिए गाड़ी को रोका और उस दौरान ही उनका आउटफिट फट गया।