भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब मामा दिल्ली जाएंगे और दिल्ली भी खाली-पीली नहीं जाएंगे. शिवराज की स्पीच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में शिवराज कह रहे हैं, “देश में मोदी जी और यहां मोहन यादव जी काम करेंगे और अब मामा दिल्ली जाएंगे और दिल्ली भी खाली-पीली नहीं जाएंगे. दुबला पतला-जरूर हूं, लेकिन काम कराके छोड़ूंगा, चिंता मत करना. यहां के विकास और बेहतरी के लिए जाएंगे.”

आपको दो पद लाने हैं… कार्यकर्ता ने की मामा से मांग
इस बीच वहां मौजूद एक कार्यकर्ता ने मांग करते हुए कहा कि आपको दिल्ली से दो पद लेकर आने हैं. कृषि मंत्री और पंचायत मंत्री. इस पर शिवराज हंसने लगे और कहा कि मैं तो कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी दे देगी, लेकिन जो भी काम मिलेगा, पूरी प्रमाणिकता के साथ ऐसा करूंगा. मैं तो आपका ही हूं. आपकी सेवा करूंगा.

मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं… शिवराज
इस बीच जब शिवराज ने कहा कि चुनाव मैं नहीं लड़ रहा हूं, तो इस पर एक कार्यकर्ता ने एक कहा कि मोदी जी लड़ रहे हैं. उसके बाद उन्होंने कहा कि नहीं-नहीं आप लड़ रहे हैं. अब मैं आज ज्यादा नहीं बोलूंगा, जिस दिन जीतकर आऊंगा, उस दिन बोलूंगा.

बीजेपी-जनसंघ का गढ़ मानी जाती है विदिशा सीट
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान की जगह उज्जैन से चुनकर आए मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है. जबकि शिवराज को उनकी पुरानी सीट विदिशा से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. विदिशा सीट की बात करें तो यह सीट बीजेपी-जनसंघ का गढ़ मानी जाती रही है. इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जैसे दिग्गज नेता जीत हासिल कर चुके हैं. खुद शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं.