ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के गिजोर्रा क्षेत्र में एक धर्मपुरा गाँव में दस हजार रुपए के इनामी सहित दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। यह इनामी गड़रिया पंचायत में शामिल होने आया था। तभी ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। फायरिंग होने से दस हजार के इनामी बदमाश लाखन गडरिया सहित दो लोगों की मौत हो गई है। दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। जो लाखन का साथी बताया गया है।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल की। 10 हजार के ईनामी लाखन गडरिया की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। जहां अभी भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय राज कुबेर ने बताया 10 हजार के इनामी लाखन गडरिया सहित दो लोगों की मौत हो गई है। दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। मौके से कट्टा माउजर और राउंड बरामद हुए हैं। बताया गया है कि ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी लट्ठों से हमला कर दिया था।

ग्रामीणों के हमले में मारे गए 10 हजार के इनामी लाखन की क्षेत्र में दहशत थी। ग्रामीण उसके आतंक से परेशान थे। यही वजह रही कि जब वह पंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचा। वैसे ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया और ग्रामीणों ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह मारा गया। हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जिससे लाखन गिरोह के सदस्य किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें।

सूत्रों का कहना है कि दोहरे हत्याकांड के पीछे बघेल समाज की एक महिला का वीडियो वायरल किए जाना बताया गया है। एक व्यक्ति ने बघेल समाज की एक महिला का वीडियो वायरल कर दिया था जिसे लेकर बघेल समाज के कुछ लोगों में नाराजगी थी। इसी नाराजगी के चलते बघेल समाज के लोगों ने 10 हजार रुपए के इनामी लखन बघेल को धनतेरस के दिन गांव में बुलवाया था। जहां उसने आकर वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट की थी। इसी मामले को लेकर सोमवार को सुबह के समय पंचायत बुलाई गई थी और उस पंचायत में लाखन गडरिया भी शामिल हुआ था। जहां उसने आकर फायरिंग कर दी। इसी पंचायत में ग्रामीणों और लाखन गड़रिया के लोगों के बीच झगड़ा हो गया। जहाँ लाखन और उसके साथियों को घेर लिया और लाठी-डंडों से मारपीट कर दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *