भोपाल।   नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल के यौन शोषण मामले में फंसे प्रोफेसर का एक वीडियो आज वायरल हुआ है जिसमें छात्र-छात्राएं उन्हें घेरकर खड़े हैं। ये लोग प्रोफेसर से इस्तीफा लिखने का कह रहे हैं लेकिन वे उनसे कुछ समय मांगते दिखाई दे रहे हैं।

नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल में यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इस बीच यह वीडियो  वायरल हुआ है जिसमें कई छात्र-छात्राएं प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती को घेरे हैं। उनके सामने एक कागज रखा था जिसे वे बार-बार देख रहे थे। कहा जा रहा है कि छात्र-छात्राएं प्रोफेसर का इस्तीफा लिखवाने के लिए उनके पास गए थे और कागज में उनका इस्तीफा लिखा था।

वायरल वीडियो डेढ़ मिनिट का
प्रोफेसर मोहंती और छात्र-छात्राओं का यह वायरल वीडियो एक मिनिट 31 सेकंड का है जिसमें प्रोफेसर उनसे समय मांग रहे हैं। मगर छात्र-छात्राएं यह कहते सुने जा सकते हैं कि बहुत समय दे चुके हैं और अब नहीं देंगे। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।