मुंबई। एक्टर अली फजल पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को डेट कर रहे हैं। दोनों पिछले साल अप्रैल में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते और अली की मां के इंतकाल के चलते इनकी शादी टल गई जो अब तक नहीं हो पाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अली ने ऋचा के साथ अपने वेडिंग प्लान को लेकर कुछ बातें साझा की हैं। अली ने कहा कि उम्मीद है शादी बहुत जल्द हो। पिछला एक साल अजीब रहा सबके लिए, मैं समझता हूं कि सबको पता होगा कि मेरे परिवार में भी कुछ ट्रेजेडी हुई हैं, जिसके बाद हमने फैसला किया कि कुछ समय बाद शादी करेंगे और बढिय़ा रिसेप्शन प्लान करेंगे ताकि सब एन्जॉय कर पाएं। फिर सोचा थोड़ा पैसे कमा लें पहले क्योंकि काम भी तो रुक गया ना। तो सेलिब्रेट करने के लिए कुछ रोकड़ा चाहिए।अपने पिछले रिलेशनशिप की बुरी यादों और ब्रेकअप पर अली बोले, ‘हां पहले का एक रिलेशन था, वो सड़ गया। मेरे ख्याल से हम सभी के साथ ऐसा होता है। रिश्ते खिंचते खिंचते सड़ जाते हैं। वो चीज़ आपको अच्छी फीलिंग नहीं देती तो बुरा लगता है। क्योंकि आपने उसमें बहुत समय लगाया होता है। हालांकि मैं जीवन के उस दौर को भी याद रखना चाहता हूं। वो दौर ऐसा था जिसको मैं कहूंगा ग़ुरबत का दौर। मैं उस व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं मानता, लेकिन मुझे लगता है कि वो एक ऐसा कुछ समय था जिसमें कुछ परिस्थितियां ही खराब थीं तो मैं कुछ हिस्सा भूलना चाहता हूं लेकिन सबकुछ नहीं।’वैसे आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही अली और ऋचा की शादी की खबरों को और बल मिला था जब एक सोशल मीडिया पोस्ट में अली ने ऋचा को बेगम कह दिया था। आपको बता दें कि दोनों ने साथ में फुकरे और फुकरे रिटर्न्स में काम किया है। दोनों इसके थर्ड पार्ट में भी नजऱ आने वाले हैं।