भोपाल के अयोध्या नगर थाना इलाके के 84 एकड़ झुग्गी में तीन लोगों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना रविवार देर रात की है। तीनों आरोपी तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे और पार्टी कर रहे थे। मृतक मनोज चौरे ने जब उन्हें टोका तो उन तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद वो मौके से फरार हो गए। हल्ला होता देख परिजन जब तक घर से बाहर निकले तो मनोज जमीन पर बेसुध पड़ा था। परिजन तत्काल मनोज को हमीदिया अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या के मामले में पुलिस ने रात को ही दो आरोपियों को पकड़ लिया जबकि तीसरे को सोमवार को पकड़ा गया. सोमवार को अयोध्या नगर थाना पुलिस ने मनोज के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
एडिशनल डीसीपी महावीर मुजल्दे ने बताया कि मनोज की पत्नी ने 4 दिन पहले ही लड़के को जन्म दिया है। घटना की रात को लगभग 1 बजे प्रहलाद कुशवाह, राजू और प्रदीप अपनी झुग्गी में तेज गाना बजा रहे थे और शोर मचा रहे थे। जिस पर मनोज चौरे जो बगल की ही झुग्गी में रहता था। वो आया और उनसे शोर कम करने के लिए कहा। जिसके बाद तीनों मनोज से विवाद करने लगे और मारपीट करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रहलाद कुशवाह ने चाकू निकालकर मनोज का गला रेत दिया। इस दौरान अन्य दो आरोपियों ने मनोज के दोनों हाथ पकड़े हुए थे। गला रेतने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिनको घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है।