मुंबई। कान फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) का आयोजन किया जा रहा है। जहां दुनियाभर की हस्तियां शिरकत कर रही हैं और अपने लुक्स का जलवा बिखेर रही हैं। भारत से बॉलीवुड की भी कई हस्तियां कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) के आयोजन में रेड कार्पेट (Red carpet) पर पहुंच रही हैं। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को भी कान में पहुंचना है। वैसे ऐश्वर्या इससे पहले भी कई बार कान में शिरकत कर चुकी हैं। ऐश्वर्या साल 2002 में पहली बार कान का हिस्सा बनी थीं। उसके से वो 2024 तक लगभग हर बार कान में एक अलग लुक में नजर आई हैं।

ऐश्वर्या राय हर बार की तरह इस बार भी कान का हिस्सा हैं और अभी तक उनकी एंट्री नहीं हुई है। ऐसे में ऐश्वर्या राय की अभी तक की कान की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। इन थ्रोबैक तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कभी ऐश्वर्या को परिवार सपोर्ट करता दिख रहा है तो कभी ऐश्वर्या की बेटी आराध्या मां का साथ देती दिखीं।

आराध्या का लुक बिल्कुल उनकी मां जैसा है। वो ट्रेडिशनल आउटफिट में तो अपनी मां को ही टक्कर देती हैं। उनकी स्माइल से लेकर हाइट तक सब ऐश्वर्या पर गया है. खास बात है कि आराध्या हमेशा अपनी मां के साथ नजर आती हैं। वो अपनी मां का ध्यान रखती नजर आती हैं. एयरपोर्ट पर जब भी ऐश्वर्या और आराध्या साथ में नजर आती हैं तो दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आती हैं।

ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है। दरअसल यह क्लिप पिछले साल का है जब ऐश्वर्या राय ने गजब की ब्लैक ड्रेस पहन टूटे हाथ के साथ अपना शानदार कॉन्फिडेंस दिखाया था। बता दें कि मां का हाथ टूट जाने की वजह से बेटी आरध्या मां ऐश्वर्या के साथ रही थीं। ऐसे मौके पर वैसे तो तमाम हेल्पर्स ऐश्वर्या के आगे पीछे घूमते हैं, लेकिन आराध्या मां की परछाईं बनकर उनके साथ रहीं। कभी वह मां का हाथ पकड़ कर चलती नजर आतीं तो कभी आराध्या मां ऐश्वर्या की ड्रेस ठीक करती दिखतीं। बता दें कि यह पहली बार नहीं था जब आराध्या ने ऐश्वर्या की मदद की थी। इससे पहले भी आराध्या कई बार ऐश्वर्या की मदद करती नजर आ चुकी हैं। वहीं एक और पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें आराध्या ऐश्वर्या का साथ देने के लिए मेकअप रूम में नजर आईं।

वीडियो पर आए यूजर्स के जमकर कमेंट्स ऐश्वर्या और आराध्या का यह पुराना फोटो और वीडियो फिर से वायरल हो रहा है जिसपर यूजर्स के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बेटी हो तो ऐसी। वहीं दूसरे ने लिखा- लंबे समय से बच्चन परिवार और अभिषेक ऐश्वर्या के साथ नजर नहीं आए हैं उम्मीद है कि इस बार आएंगे। वहीं तीसरे ने लिखा- हर बार ऐश्वर्या का लुक बेस्ट होता है मुझे तो इस बार का लुक देखना है।

आराध्या को बताया अगली क्वीन
आराध्या और ऐश्वर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आराध्या ने बेबी पिंक कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है वहीं ऐश्वर्या ने मल्टीकलर का सूट पहना है! दोनों मां-बेटी साथ में पोज देती नजर आ रही हैं! इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा- ये तो अगली क्वीन है! वहीं दूसरे ने लिखा- पूरी मां पर गई है. एक ने लिखा- मम्मी की लाडली!