टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इस समय बिग बॉस 17 के घर में तहलका मचाती हुई नजर आ रही हैं। बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच लड़ाई झगड़ा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के झगड़े का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों ही लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अंकिता लोखंडे बेड पर बैठी और विक्की जैन खाते हुए नजर आ रहे हैं।

विक्की से अलग होने जा रही अंकिता?

बिग बॉस 17 के घर का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन उनसे पूछ रहे हैं कि,’मुझ में क्या कमी हो रही है? इस रिलेशनशिप में आपके कम्पेशन की कमी है। उसे पर प्रॉब्लम है। आप जब मुनव्वर का हाथ पकड़ी थी, गले लगाती थी तो मुझे भी ऐसे ही बिहेव करना था। आपके रिश्ते सारे पवित्र मेरे सारे खराब।’ इसका जवाब देते हुए अंकिता लोखंडे कहती हैं कि – मैं इनसिक्योर हूं। इस पर विक्की कहते हैं -हद हो गई मैं सब कुछ करके थक गया हूं। फिर अंकित रहती है,’मैं भी थक गई हूं।’ फिर गुस्से में विक्की कहते हैं-कुछ नहीं किया तूने सच बोलना चालू करूंगा तो सुन नहीं पाएगी।’

‘यह कौन सी तमीज है बात करने की’

वही इस शो का दूसरा प्रोमो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि विक्की गार्डन में बैठे हुए होते हैं तभी अंकिता जाकर रहती है विक्की आपका बर्तन रहे हैं आधे वह कर दीजिए। इस पर विक्की कहते हैं आप मुझे क्यों बोल रही हैं आप कैप्टन नहीं हो? अंकिता जवाब देते हुए कहती है यह कौन सी तमीज है बात करने की। इतना सुनते ही विक्की जान भड़क जाते हैं और कहते हैं कि मुझे याद मत दिलाना। अपने लाइन क्रॉस कर दी है। हमेशा दो लोगों के सामने मुझे शर्मिंदा करना आता है। इस पर अंकिता कहती हैं कि,’पता नहीं आपको क्या हो गया है आप सिर्फ झगड़ते हैं। मुझे माफ कर दो मुझे आपसे हमेशा के लिए बात नहीं करनी। मैं जा रही हूं। मैं जा रही हूं तेरी जिंदगी से अब तू देख लेना।