बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) ने 2021 में डायरेक्ट आदित्य धर (Aditya Dhar) के शादी की थी। 35 साल की यामी गौतम कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। हालांकि इस समय यामी गौतम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। यामी गौतम के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस शादी के 3 साल बाद मां बनने वाली है। दरअसल यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर को अभी हाल ही में मुंबई में स्पाॅट किया गया है।

दुपट्टे से एक्ट्रेस ने छुपाया बेबी बंप!
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री यामी गौतम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस पिंक कलर के एथेनिक आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके पति आदित्य धर व्हाइट कुर्ता पजामा पर ब्लू कलर की नेहरू जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के दुपट्टे ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं की एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है और अपना बेबी बंप छुपा रही हैं। पैपराजी को पोज देने के दौरान भी यामी गौतम टमी को दुपट्टे से छुपाती हुई नजर आ रही है।
यामी गौतम का वर्क फ्रंट
बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत आयुष्मान खुराना के साथ विक्की डोनर फिल्म से की थी। एक्ट्रेस की लास्ट रिलीज फिल्म ओएमजी 2 थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस नजर आई थी। इस फिल्म में यामी गौतम ने वकील का रोल अदा किया था। आपको बता दे यामी गौतम और आदित्याधर की मुलाकात फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और फिर इन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी में शादी कर ली थी।