प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के जालंधर में स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने सेना के जवानों के साथ मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना का आभार जताया। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत माता की जय से दुश्मन का कलेजा कांपता है। आपने करोड़ों भारतीयों की सीना चौड़ा किया। प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं का आभार जताया। पीएम ने भारत को भगवान बुद्ध की धरती बताया।
हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब हमारे ड्रोन दुश्मन के किले की दीवारें ध्वस्त करते हैं, जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई ध्वनि के साथ लक्ष्य तक पहुंचती हैं, तो दुश्मन को ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है। जब हम रात में भी सूरज को रोशन करते हैं, तो दुश्मन को ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है। जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल की धमकी को उड़ा देती हैं, तो आसमान से केवल एक ही बात गूंजती है- ‘भारत माता की जय’। आप सभी ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है, हर भारतीय की मां को गौरवान्वित किया है, आपने इतिहास रचा है, और मैं आपको देखने के लिए आज सुबह आपके बीच आया हूं।”
आपने वास्तव में शानदार काम किया
आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री ने कहा, “पाकिस्तान के ड्रोन, उनके यूएवी, विमान और मिसाइल – ये सभी हमारी सक्षम वायु रक्षा के सामने विफल हो गए। मैं देश के सभी एयर बेसों के नेतृत्व और भारतीय वायु सेना के प्रत्येक वायु योद्धा की हृदय से सराहना करता हूं। आपने वास्तव में शानदार काम किया है।”
ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र
पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकवादियों को निशाना बनाना था, न कि पाकिस्तानी सेना या आम नागरिकों से लड़ना। यह ऑपरेशन 7 मई को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी शिविर और 11 एयरबेस तबाह किए गए।